बदायूँ। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अली फरशोरी को बरेली का प्रभारी बनाए जाने पर पहली बार बरेली जाने पर अली फरशोरी का राम गंगा से पहले युवजनसभा बरेली महानगर अध्यक्ष ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद आर्य समाज अनाथालय इस्लामिया रोड में पढ़ रहे बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरण की। फिर स्वस्तिक हॉस्पिटल में आयोजित स्वागत एवम् बैठक कार्यक्रम में शिरकत की। उसके बाद महानगर पार्टी कार्यालय जाकर मीटिंग की अध्यक्षता की फिर दरगाह हजरत शाह शराफत अली मियां की दरगाह पर हाजिरी देकर दुआ करी कि देश में अमन शान्ति कायम रहे देश प्रदेश में अमन भाई चारा कायम रहे। विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत कि। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुलतानी ,महानगर अध्यक्ष युवजनसभा दीपक यादव, छात्र सभा के साथी विक्रांत पाल, अभिषेक रॉय, अनिकेत यादव युवजन सभा के साथी ,राजेश यादव,राहुल गुप्ता , अभिषेक यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजू शर्मा, विक्रम यादव, अरुण यादव, विपुल पाराशरी, हिमांशु वाजपेई, महेश मौर्य, रवि यादव,विनय, शाहरुख खान,हसन रजा मुस्तफा, करन , साजिद, रवि , तौसीफ खान अन्य लोग उपस्थित रहे।