बरेली। देश हित मे दो बच्चे कानून लागू कर ग्रह युद्ध रोकने व किसानों की मांग पूरी करने की मांग करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन शंकर ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि ग्रह युद्ध को रोकने के लिए हम दो हमारे दो कानून लागू किया जाए। साथ ही किसानों के हक में उनकी मांग पूरी की जाएं उन्होंने मांग की है कि जनसँख्या समाधान कानून, समान नागरिकता संहिता व शिक्षा कानून लाकर माफिया राज समाप्त करवाएं, आने वाली कावड़ यात्रा में कोई घटना न हो इस लिए हाइवे पर ब्रजघाट से निकलने वाले मार्गों पर अवैध डिवाइडर कट को बंद करवाया जाए। देश के प्रशाशनिक तहसील, ब्लाक के सरकारी विभागों को भ्र्ष्टाचार मुक्त करवाए, मुरादाबाद कृषि विभाग 2021-22 में बेलर मशीन के घोटाले की जांच हो, गन्ने का अवशेष भुगतान ब्याज सहित दिलवाया जाए, आदि समस्याएं बताई गई हैं। छुट्टा गोवंशीय आवारा पशुओं के द्वारा फसलों का नुकसान व उनके द्वारा किए जा रहे हमले लोगो की मौत हो रही हैं तथा खूंखार कुत्तों और बंदरों के आतंक रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। ज्ञापन देने वालो में प्रताप सिंह, मनोज कुमार, रामस्वरूप, भगवान दास, तेजपाल, जानकी प्रसाद, सत्यपाल, महेश कुमार, अशोक आदि मौजूद थे